जनार्दन बाबूजी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया | Janardan babuji ke sevanivritt pr vidai samaroh karyakram rakha gaya

जनार्दन बाबूजी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया

जनार्दन बाबूजी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया

बोरगांव (चेतन साहू) - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गागतवाड़ा मे जनार्दन बाबूजी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया है।

जिसमें अतिथि गण कडू बाबूजी पात्रिकरसर और मुख्य अतिथि विजय धुरड़े नांदेडकर , R N निंबूलकर उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्राचार्य श्रीमती शीला बाई डोंगरे  द्वारा किया गया एवं शाला के समस्त शिक्षक गण  विदाई कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

मंच संचालन एवं अभिनंदन डहरवाल सर द्वारा किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती मां की पूजा की गई और सेवानिवृत्ति पर बाबूजी को नारियल और श्रीफल दिए गए।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments