मैकल केवट समाज कल्याण महासंघ म.प्र. ने गौतम जयराम केवट को धार जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त
मनावर (पवन प्रजापत) - खरगोन जिले की तहसील महेश्वर के ग्राम खैगांव के श्री धारेश्वर मंदिर में मैकल केवट समाज कल्याण महासंघ के अध्यक्ष श्याम केवट की अनुशंसा पर धार जिला मीडिया प्रभारी गौतम जयराम केवट को नियुक्त किया ।
मैकल केवट समाज मे सामाजिक उत्थान को गति प्रदान करने के लिए सभी सर्व धर्म व केवट बन्धुओ एवम युवा साथियो को मिलकर महासंघ के माध्यम से प्रचार, प्रसार कर समाज मे जीवंत जनचेतना एवं सामाजिक उत्थान हेतु तेज गति से विकाश की ओर आगे लेकर चलने वाले समाज को नई दिशा देने ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
dhar-nimad