गणपति के पंडाल में अमृत महोत्सव की झलक | Ganpati ke pandal main amrit mahotsav ki jhalak

गणपति के पंडाल में अमृत महोत्सव की झलक

बड़े पुल के पास हरदौल मंदिर समिति के द्वारा रखी जा रही गणेश प्रतिमा,  झांकी में दिखेगा अमृत महोत्सव

गणपति के पंडाल में अमृत महोत्सव की झलक

दमोह (अरविंद जैन) - दमोह में कल शहर में जगह-जगह गणेश पंडालों में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं को विराजमान किया जाएगा। इसके लिए बीते कई दिनों से अलग-अलग तरह की झांकियां बनाने का काम चल रहा है। इसी क्रम में शहर के बड़ापुल क्षेत्र में हरदौल गणेश उत्सव समिति के द्वारा इस बार भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव की थीम पर गणेश पंडाल सजाया जा रहा है। इस पंडाल में अमृत महोत्सव की झलक साफ तौर पर दिखाई देने लगी है, हालांकि काम अभी चल रहा है। कई तरह की लाइटें लगाई जाएंगी। तीन टैंक में पानी भरकर उछाला जाएगा जिसमें तिरंगे के रंग दिखाई देंगे। सजावट का काम कर रहे कलाकार गोलू ठाकुर ने बताया कि बीते 8 सालों से यहां पर गणेश प्रतिमा पंडाल में विराजमान की जा रही है  इस बार देश की आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है, इसलिए उनकी समिति ने तय किया है कि इस बार गणेश पंडाल आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर बनेगा।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News