घर घर पधारे सर्वर पूज्य | Ghar ghar padhare sarvar pujy

घर घर पधारे सर्वर पूज्य

घर घर पधारे सर्वर पूज्य

शाजापुर (मनोज हंडे) - आज शुभ मुहूर्त में गली मोहल्ला व घर घर सर्व पूजा रिद्धि सिद्धि के दाता श्री शिव के पुत्र सर्वर पूज्य श्री गणेश जी की स्थापना हुई । आज सुबह से ही महूर्त होने से  बाजारों में रौनक रही। जनमानस कामना लिए की चारों ओर सुख शांति हो भारत अखंड रहे उसकी कीर्ति पूरे विश्व में प्रकाशित हो। यह उत्सव 10 दिनों तक बड़े उत्साह के साथ बनाया जाएगा।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments