सेवा भारती की त्रैमासिक मिलन और राष्ट्रीय सेवा भारती की वैभव श्री की कार्यशाला | Seva bharti ki tremasik milan or rashtriy seva bharti ki vaibhav shri ki karyshala

सेवा भारती की त्रैमासिक मिलन और राष्ट्रीय सेवा भारती की वैभव श्री की कार्यशाला

सेवा भारती की त्रैमासिक मिलन और राष्ट्रीय सेवा भारती की वैभव श्री की कार्यशाला

शाजापुर (मनोज हांडे) - सेवा भारती जिला शाजापुर द्वारा योजनाओं के क्रियान्वन कार्यकर्ता केहर तीन माह में कार्यकर्ताओ का मिलन रखती है उसी कडी में दिनांक 28/08/2022 को सेवा भारती द्वारा मिलन और वैभव श्री कार्यशाला मक्सी में रखा गया मिलन का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया मिलन में मुख्य अतिथि माननीय जिला संघचालक श्री हुकुम जी धनगर, श्री योगेश जी शर्मा, प्रांत सेवा प्रमुख, क्षेत्रीय स्वालंबन प्रमुख सेवा भारती श्री विनोद जी मोहने, श्री शैलेन्द्र जी सोनी विभाग कार्यवाह , विभाग सेवा प्रमुख  श्री लोकेंद्र जी सोनी अतिथि रहे। श्री योगेश जी ने सेवा और हम में सेवा की संकल्पना के बारे में जानकारी दी चार आयाम की जानकारी दी वही श्री विनोद जी द्वारा वैभव श्री कार्यशाला में समूह के कार्य की जानकारी दी।

सेवा भारती की त्रैमासिक मिलन और राष्ट्रीय सेवा भारती की वैभव श्री की कार्यशाला

वैभव श्री संकल्पना और demo दिया कार्यक्रम में सेवा भारती के जिला सचिव श्री आशुतोष सोनी , श्री राजाराम कटारिया  सह सचिव, श्री लोकेंद्र नायक कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा मेहता , श्री ऋषि जी पारिक के साथ साथ नगर सेवा भारती शाजापुर से डा सचिन जी नायक, डा राजेंद्र डोडिया, किरण पाटीदार, शुजालपुर से जितेंद्र जी गुरेनिया, कन्हैया जी आनंद जी, मक्सी  नगर सोनू जी, योगेश जी  उपस्थित रहे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post