हजरत गुलाब शाह वली का उर्स मुबारक 1 सितंबर को
मण्डलेश्वर (ताहिर कुरैशी) - हजरत गुलाब शाह वाली का उर्स मुबारक दिनांक 01/09/2022 दिन गुरुवार दोपहर 2:00 बजे चादर चढ़ाई जाएगी शाम 5:00 बजे हर साल की तरह लंगर कमेटी की तरफ से लंगर का आयोजन रखा गया है और हर साल की तरह कौमी एकता उस कमेटी के तत्वाधान में शानदार कव्वाली और रंग का प्रोग्राम रखा है रात 9:00 बजे शानदार कव्वाली का मुकाबला रहेगा दिनांक 2/09/2022 सुबह बाबा के आस्ताने पर रंग का प्रोग्राम रहेगा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
khargon