जिला प्रशासन के द्वारा विमुक्त जाति दिवस मनाया गया | Jila prashasan ke dvara vimukt jati divas manaya gaya

जिला प्रशासन के द्वारा विमुक्त जाति दिवस मनाया गया

पत्रकार मयंक साधु का सम्मान मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन धार ने किया

जिला प्रशासन के द्वारा विमुक्त जाति दिवस मनाया गया

धरमपुरी (गौतम केवट) - 31 अगस्त विमुक्त दिवस को पुरे म प्र मे जिला कलेक्टर के द्वारा शासकीय कार्यक्रम के रुप में मनाया गया, बंजारा समाज के सामाजिक कार्यकर्ता श्याम नायक धार, प्रभारी मंत्री महोदय के द्वारा नोमिनेट खेमचन्द्र चौहान अमलाठा व मिठ्ठूसिह चावड़ा तुर्क बगडी़ मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित थे, हमारे बंजारा समाज की बेटी सुश्री भावना कछावा सरदारपुर प्रथम श्रेणी न्यायधीश का सम्मान श्रीफल और शाल से किया गया ,बैरागी समाज से पत्रकार मयंक साधु का भी सम्मान किया गया, साथ ही समाज के मगन भाटिया, लक्ष्मण नायक, प्रकाश नायक, धन्ना नायक, घीसालाल चौहान, दशरथ चौहान, रन्छोड़ चौहान, परसराम चौहान, जग्गु नायक फतियापुर, सकु नायक पगारा ,सहदेव चौहान, कुन्दन चौहान, रामदेव चौहान, रामेश्वर नायक ,रितेश जायसवाल, राकेश ,राहुल चौहान, कमल चौहान के द्वारा पत्रकार सैयद रिजवान अली का सम्मान मीडिया में समाज का सहयोग करने के लिए किया गया ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments