शांति समिति की बैठक मैं भाईचारे की मिसाल कायम की | Shanti samiti ki bethak main bhaichare ki misal kayam ki

शांति समिति की बैठक मैं भाईचारे की मिसाल कायम की

आप हमारे उर्स में पधारे हम गणेश पूजन में शामिल होंगे

शांति समिति की बैठक मैं भाईचारे की मिसाल कायम की

मण्डलेश्वर (ताहिर कुरैशी) - गणेशउत्सव को लेकर नगर शांति समिति की बैठक अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनोहर सिंह गवली के नेतृत्व में थाना परिसर में सम्पन्न हुई ।बैठक में  प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार मुकेश डामर  मुख्य नगर पालिका अधिकारी घनश्याम मचार  थाना प्रभारी जगदीश गोयल  सहायक अभियंता राजेश वर्मा  सब इंस्पेक्टर रितेश तायड़े की उपस्थित में आगामी गणेश उत्सव को लेकर प्रशासन की गाइड लाइन बताई गई । सार्वजनिक गणेश प्रतिमा स्थापना करने वाले मंडलो को सबसे पहले प्रशासन से अनुमति लेना होगी  । पंडाल की सुरक्षा हेतु रात में वहाँ पहरा देने वालो के नाम पुलिस को देना होंगे साथ ही अस्थाई विद्युत कनेक्शन के लिये विद्युत मंडल में आवेदन देकर कनेक्शन लेने होगा साथ ही पंडाल में विद्युत सुरक्षा अग्नि सुरक्षा के इंतजाम भी आयोजक को करना होंगे  । विसर्जन नगर परिषद के द्वारा निर्धारित पोखर कुंड में ही किया जा सकेगा । नर्मदा में किसी भी व्यक्ति को मूर्ति विसर्जित करने की अनुमति नही होगी ।इंदौर या अन्य नगरों से आने वाले भी नर्मदा में मूर्ति नही विसर्जित कर सकेंगे इस हेतु पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहेगी । गुरुवार को चोली रोड स्थित मजार पर एक दिवसीय उर्स भी आयोजित होगा ।सदर मुबारिक पठान ने बैठक के समापन पर शानदार शेर सुनाकर माहौल  में साम्प्रदायिक सद्भावना  का रस घोल दिया । खुदा ने इंसान को क्या बनाया था ,  ओर इंसान क्या बना बैठा कोई मंदिर बना बैठा कोई मस्जिद बना बैठा  , अरे हमसे तो अच्छी परिंदों की जात  है कभी मंदिर पे जा बैठा कभी मंदिर पे जा बैठा "  सदर  मुबारिक पठान ने सभी को गणेश उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी उर्स में शामिल हो हम भी गणेश पूजन में शामिल होंगे आओ हम सब मिलकर त्योहार मनाये । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कप्तान रत्न दीप मोयदे , सांसद प्रतिनिधि डॉ  अमित पाटीदार , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अब्दुल खालिद कुरैशी पूर्व सदर साबिर पठान मंजुला मेवाडे महेंद्र कुमार जैन  दुर्गेश राजदीप भरत राठौड़ राजेश पवार  जोजु एम आर  गणेश मामा पाटीदार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments