पीएम आवास का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले, कलेक्ट्रेट मे लगाई गुहार
पात्रता का विशेष ध्यान रखे जरूरत मंद पात्र व्यक्ति को पहले दी जाये
सहायक सचिव द्बारा संबंधियों के जाब कार्ड पर फर्जी हजारी चढ़ाकर निकाले जा रहे है शासन के रुपये
मशीनरीयो से कराए जा रहे मनरेगा के कार्य की जांच के लिऐ उपसरपंच सहित पंचों ने दिया आवेदन
बीड (सतीश ग़म्बरे) - पुनासा विकास खंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित उप सरपंच सहित पंचो ने बुधवार खंडवा कलेक्टर कार्यालय जाकर ग्राम पंचायत के सचिव एवं सहायक सचिव के मनमाने तरीके से काम करने ओर शासन की राशि का दुरुपयोग करने सहित अन्य मामले की शिकायत की गई ग्राम के उपसरपंच रवि सलूजा ने बताया की मनरेगा के कामो मे सचिव शंकर यादव एवं सहायक सचिव कमलेश मण्डरे शासन की योजनाओ मे पलीता लगा रहे है प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ आपसी हित साधकर अपात्र लोगो को दिया जा रहा जरूरत मंद लोगो को जो वास्तविक हकदार है उन्हे आवास नही दिए जा रहे है 2018 मे कीये गए सर्वे को आधार बनाकर गरीबो का शोषण किया जा रहा है इसकी जांच कर गरीबो को न्याय दिलाने की शिकायत करी
ग्राम के पंच अंकित यादव ने बताया की शिकायती आवेदन मे सहायक सचिव द्बारा अपने संबंधियों के नाम से मनरेगा मे फर्जी मास्टर भर कर रुपये निकालने सहित मशीनरियो से काम कराने के लिऐ सचिव एवं सहायक सचिव की जांच कराने ओर जब तक जांच नही होती मनरेगा की राशि पर रोक लगाने की बात कही
शिकायत देने आधा दर्जन से ज्यादा पंच उप सरपंच के साथ पहुचे
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*