आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने बलवाड टेकरी सहित अन्य स्थानों पर दबिश देकर जप्त की अवैध मंदिरा | Abkari vibhag ke sanyukt dal ne balvad tekri sahit anya sthano pr dabish dekar japt

आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने बलवाड टेकरी सहित अन्य स्थानों पर दबिश देकर जप्त की अवैध मंदिरा

आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने बलवाड टेकरी सहित अन्य स्थानों पर दबिश देकर जप्त की अवैध मंदिरा

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले में अवैध मंदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संगहण की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.सी.चौधरी के मार्गदर्शन में संयुक्त आबकारी दल द्वारा वृत दक्षिण में ताप्ती नदी किनारे ग्राम बलवाड टेकरी, आहूखाने के खण्डरो में  दबिश के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1), 34 (एफ) के तहत कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने बलवाड टेकरी सहित अन्य स्थानों पर दबिश देकर जप्त की अवैध मंदिरा

इस दौरान दल द्वारा 1250 किलो महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट किया, कुल 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गयी। जिसमें से  जप्त मंदिरा व लहान का बाजार मूल्य लगभग 71500/-रुपये है।

यह कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमति अभिलाषा वर्मा, श्री विकास दत्त शर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री मोहम्मद सादिक, आबकारी आरक्षक श्री राजेंद्र श्रीवास्तव, श्री पद्मेश त्रिपाठी, श्री नरेन्द्र कुमरावत श्री जयप्रकाश चौहान द्वारा की गई।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post