नानपुर जोबट खट्टाली रोड चढ़ रहा भस्टाचार की भेंट जनप्रतिनिधि नही दे रहे ध्यान | Nanpur jobat khattali road chada bhrashtachar ki bhent

नानपुर जोबट खट्टाली रोड चढ़ रहा भस्टाचार की भेंट जनप्रतिनिधि नही दे रहे ध्यान

नानपुर जोबट खट्टाली रोड चढ़ रहा भस्टाचार की भेंट जनप्रतिनिधि नही दे रहे ध्यान

नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि   जोबट  खट्टाली  नानपुर आने वाले  करोड़ो रूपये की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसमे सड़क पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण बनाई जा रही है मिट्टी मिली हुई गिट्टी डाली जा रही है मुरुम की जगह आस पास की धूल डाली जा रही है जो कभी भी सड़क उखड़ कर पानी मे बह जाएगी आपको बता दे कि कई वर्षी से इस मार्ग की मांग ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है आम जनता की मांग पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने यह सड़क करोड़ो रूपये की लागत से बनाने का ठेका दिया व काम भी लगभग पूर्ण होने को हे लेकिन काम पूर्ण होने से पहले ही सड़क पर किया जा रहा मिलावटी मटीरियल आम लोगो के लिए आक्रोश बनता जा रहा है ठेकेदार भी कभी कभार देखने आते है सभी काम लेवर मेट पर पूरा किया जा रहा है जिससे पुराने पुल की जगह उस पुल को नविनपुल बता के इतिश्री कर रहे है ऐसे घटिया निर्माण से  ग्रामीणों  में आक्रोश पनप रहा है जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत करने का मन बना रहे है पानी की कमी भी दिखाई दे रही है सड़क के आस पास भी ऊँचाई से मोटरसाइकिल आदि वाहन गिरने से सड़क पर दुर्घटनाएं बड़ रही है कलेक्टर साहब संज्ञान लेवे निर्माण कार्य सही ढंग से करवाया जाए ताकि रोड काफी समय तक चले यही मांग ग्रामीण लोगों के द्वारा की गई है।

नानपुर जोबट खट्टाली रोड चढ़ रहा भस्टाचार की भेंट जनप्रतिनिधि नही दे रहे ध्यान

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post