विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई
मनावर (पवन प्रजापत) - नगर के गांधी चौराहे में विधायक डॉ. हीरालाल अलावा जी ने मनावर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा जयस संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 74 वी पुण्यतिथि मनावर में गांधी जी चौराहे पर मनाई गई , डा हीरालाल अलावा जी ने अपने उद्बोधन में कहा की हम सब को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के अहिंसा एवं देश सेवा के सिद्धांतों पर सभी को मिलजुल कर चलना है इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जोहरी, संतोष काकरेचा, अशोक काकरेचा, ओम सोलंकी, करण सिंह दरबार,इकबाल भाई ,इरशाद अली, अख्तर बी ,हरीश खंडेलवाल, सिराज मंसूरी ,नरेंद्र पटेल, बाकिर भाई केदार पाटीदार ,अंबुराम सरपंच ,प्रतिनिधि निशान भाटिया, साजिद कुरेशी, इकबाल कुरैशी, रूपेश जोहरी, सुदर्शन जैन, चंदू वर्मा, योगेश जख्मी, आशीष साद,ऋषभ कीमती ,जयदीप मित्तल ,अखिलेश कुशवाह,अदनान सैफी, कोसर भाई, निधि जाट, दिलीप सिंगार एवं जयस संगठन से विधायक प्रतिनिधि राकेश मंडलोई, सुनील इसके, मोहन सिंह बुंदेला, प्रेम मौर्य ,सुखदेव नर्गेश,पदम जामोद,दीपचंद धनगर निज पीए,अनिल परमार, सुरेश वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments