अभय सुराणा सर्वानुमति से अध्यक्ष मनोनीत
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - उम्र नहीं अनुभव के आधार पर योग्यता देखी जाती है और यह बात अभयजी पर लागू होती है। जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अनेक संस्थाओं में रहकर अपने दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वाह किया है वहीं प्रदेश स्तर पर जिला स्तर पर वह शहर में भी कई संस्थाओं का दायित्व कुशलतापूर्वक निर्वाह कर रहे हैं और आप सभी के चहेते बने हुए हैं ।उक्त विचार श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति की कार्य समिति की मीटिंग में उपाध्यक्ष श्री आनंदीलालजी संघवी ने व्यक्त किए आपने कहा कि वरिष्ठ सेवा समिति के अध्यक्ष पद का दायित्व हम सब सर्वानुमति से अभयजी को दे रहे हैं ।मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे श्री सुरेश मेहता ने कहा कि हमें विश्वास है कि जो भी सेवा कार्य अभी तक नहीं हुए वह भी करने का जज्बा इनमें है और यह निश्चित संस्था को एक नई ऊंचाई प्रदान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।
पूर्व अध्यक्ष श्री पुखराज कोचट्टा ने इनको पिन लगाकर इन्हें दायित्व सौंपा। श्री पुखराज पटवा श्री सुरेंद्रपोखरना श्री अशोक लुकड़ श्री सरदार मल जैन श्री बसंतीलाल चपड़ोद श्री मनोहरलाल चपडोद श्री सुरेश सुराना श्री शांतिलाल डांगी श्री महावीर डांगी श्री प्रकाश श्रीश्रीमाल श्री पारसओरा सहित ईस्टमित्रों व सदस्यों ने अभय सुराणा को बधाइयां दी है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*