यूपीएससी एमपीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को किताब दान कर मनाया जन्मदिन
*गावंडेज़ मध्य भारत आयुर्वेद* *अनुसन्धान केंद्र की संचालिका*
बोरगांव (चेतन साहू) - डॉ.भाग्यश्री गावंडे ने बच्चो को पढ़ने में कोई कमी न जाय इस पहल को सार्थक करने के लिए नगर में स्तिथ अंबेडकर चौक वार्ड नंबर 11 नगर पालिका कांपलेक्स मे सौसर युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन द्वारा संचालित
सिंधुताई सपकाल माई निशुल्क पुस्कालय/वाचनालय* *जहा छात्र-छात्राओं को पढने के लिए निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षाओं मोटिवेशनल, किताबे व शांत स्थान पुस्तकालय में पढ़ने के लिए *₹11000 किताबो के लिए दान दिया*
एवम ततपश्चात नगर स्थित वार्ड नंबर 13 टोला में ज़रूरतमंद गरीब बुजुर्ग व्यक्ति को कम्बल वितरण किया
अपने जन्मदिन पर ऐसे किये गए अनुदान व कम्बल वितरण के लिए युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने डॉक्टर गावंडे दंपति का धन्यवाद दिया और भविष्य में इसी तरह अपना जन्मदिन को सार्थक करने की बात कही।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*