पीड़ित किसानों ने आश्वासन के बाद किया धरना समाप्त | Pidit kisano ne ashvashan ke bad kiya dharna samapt

पीड़ित किसानों ने आश्वासन के बाद किया धरना समाप्त

बोरगांव (चेतन साहू) - मोहगांव जलाशय के पीड़ित किसान अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर थे

मिला आश्वासन तो किसानों ने किया धरना खत्म

बारिश और कड़कड़ाती ठंड के बीच मोहगांव जलाशय पीड़ित किसान पिछले 63 दिनों से  धरना प्रदर्शन पर बैठे थे

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन और पीड़ित किसानों के बीच करीब 2 घंटे तक 11 सूत्री मांगों पर बिंदुवार चर्चा हुई

इसके अलावा जो भी कागजी कार्रवाई होगी उस अवार्ड की एक सत्यापित कॉपी पीड़ित किसानों को दी जाएगी

प्रशासन स्तर की मांगों का निराकरण 7 दिनों में करने का दिया आश्वासन 

भू अर्जन में हुई अनियमितता व अन्य सभी समस्याओं के सही निराकरण की शासन स्तर पर पहुंचाने की बात कही

पीड़ित किसान एवं विभागीय अधिकारियों के बीच सहमति बनने के बाद किसानों ने अपना धरना आंदोलन समाप्त किया

धरना स्थल पर चर्चा के दौरान पीड़ित किसान एवं प्रशासनिक अधिकारी के अलावा क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments