सेवा भारती द्वारा अमृत महोत्सव सेवा बस्तियों में मां भारती की पूजा आरती के रूप में मनाया गया | Seva bharti dvara amrit mahotsav swva basti main maa bharti ki pooja arti ke roop main manaya gaya

सेवा भारती द्वारा अमृत महोत्सव सेवा बस्तियों में मां भारती की पूजा आरती के रूप में मनाया गया

शाजापुर (मनोज हांडे) - सेवा भारती शाजापुर द्वारा अमृत महोत्सव सेवा बस्तियों में मां भारती की पूजा आरती के रूप में मनाया गया। शाजापुर नगर की लक्ष्मी नगर महूपुरा मुलीखेड़ा  आदि स्थानों में मां भारती की पूजा स्थानीय रहवासी द्वारा कराई गई और आरती की गई शुजालपुर में भी पूजा और आरती का आयोजन हुआ  भारत माता पूजन में जिला सचिव आशुतोष सोनी कोषाध्यक्ष लोकेंद्र नायक कन्हैया राठौर एवम नगर इकाई के गोपाल परमार सत्यनारायण पाटीदार सुरेश चमन डॉ जीवन गुर्जर  नरेंद्र सोराष्ट्रीय  देवकरण बागरी प्रवीण पाटीदार आदि कार्यकर्ताओं के साथ रहवासी मौजूद रहे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post