बड़वाह में तेजाजी महाराज के मन्दिर का लोकार्पण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे | Badwah main tejaji maharaj ke mandir ka lokarpan va murti pran pratishtha

बड़वाह में तेजाजी महाराज के मन्दिर का लोकार्पण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे

क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक सचिन बिरला ने समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए पांच-पांच लाख देने की घोषणा की

बड़वाह में तेजाजी महाराज के मन्दिर का लोकार्पण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - शनिवार को बड़वाह नगर स्थित आदर्शं नगर कालोनी में वीर तेजाजी महाराज के नवनिर्मित मंदिर के लोकार्पण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्य्रकम में मध्यप्रदेश प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह भारत देश है,यहा जब-जब धर्म की हानि हुई है,अत्याचार बड़ा है,गो-हत्या हुई है,तब किसी न किसी रूप में भगवान ने जन्म लिया है। ऐसे ही जब अत्याचार बड़े थे,गो-हत्या हुई थी,जब तेजाजी महाराज ने जन्म लिया। और गो-माता की रक्षा की,कसाईयो से गो माता को बचाया था। कार्य्रकम में खण्डवा लोकसभा सासंद ज्ञानेश्वर पाटिल,विधायक सचिन बिरला भी मोजूद थे। उन्होंने समाज की धर्मशाला के लिए पांच-पांच लाख की सांसद एवं विधायक निधि से घोषणा की। समाजजनों ने अतिथियों का साफा बाँध कर स्वागत किया। सुबह विद्वान ब्राह्मणो के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन के बाद पूर्णाहुति हुई। भव्य नवनिर्मित मंदिर में तेजाजी महाराज की मूर्ति की स्थापना की गई। आरती के विशाल भंडारा हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी,जाट समाज के अध्यक्ष राधेश्याम जाट एवं समाजजन मोजूद थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post