गौशला में पत्रकार के साथ अभद्रता व गाली गलौज करना चौकीदार संदीप को पड़ा भारी
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील अंतर्गत ग्राम सिरपुर में स्थित गौशला में पत्रकार के साथ अभद्रता व गाली गलौज करना गौ शाला सिरपुर चौकीदार संदीप को भारी पड़ गया। इसके संबंध में थाना खकनार में संदीप के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामला थाना खकनार के अंतर्गत ग्राम सिरपुर में गौशाला की बदहाल व्यवस्था की कवरेज करने पहुचे पत्रकार खेमराज राठौड़ पर वहाँ उपस्थित संदीप नाम के युवक द्वारा अभद्रता कर गाली गलौज की । जिसके बाद पत्रकार खेमराज राठौड द्वारा खकनार थाने में पहुंच कर एफआईआर दर्ज की। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय सह सचिव पत्रकार खेमराज राठौड़ ने बताया कि संदीप नाम के युवक द्वारा मेरे हाथ से मोबाईल छीना गया साथ ही मारने के लिए मेरे ऊपर हाथ उठाया, साथ ही गाली गलौज की। जिसके चलते मेने आज खकनार थाना में एफआईआर दर्ज की। पत्रकार खेमराज राठौड़ द्वारा बताया कि सूत्रों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गौशाला सिरपुर में अव्यस्था के चलते पशुओं की हालत खराब है पत्रकार खेमराज राठौड़ द्वारा जमीनी पड़ताल करने पर उक्त प्रकरण को सत्य पाया गया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*