लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - अपने कार्य में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा आलोट की ग्राम पंचायत कलसिया के सचिव श्री सत्यनारायण व्यास को निलंबित कर दिया गया हैं।
बताया गया है कि पंचायत सचिव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2017-18 में शौचालय निर्माण हेतु जारी प्रोत्साहन राशि 12000 के मान से 35 हितग्राहियों के घरों में बिना शौचालय निर्माण किए ही पोर्टल पर फर्जी जियो टैग कर 35 हितग्राहियों को 12000 के मान से कुल 4 लाख 20 हजार रुपए का ऑनलाइन भुगतान अन्य बैंक खातों में दर्ज कर गंभीर आर्थिक अनियमितता परिलक्षित हुई है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
ratlam