सात दिवसीय श्री कनकधाम सीताराम आश्रम में मां नर्मदा प्रकृत्य उत्सव
मनावर (पवन प्रजापत) - सप्त दिवसीय पंच कुण्डीय श्री राम महायज्ञ मां नर्मदा प्राक़त्य उत्सव के पावन पर्व पर श्री महावीर नवग्रह भैरव मंदिर की साथी वर्षगांठ पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 01 फरवरी से 07 फरवरी 2022 सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्री कनक धाम सीताराम आश्रम जागेश्वर मंदिर राधारमण कॉलोनी मनावर में सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है श्री श्री 1008 फ्री कमलदास जी महाराज व श्री श्री 108 श्री रघुनंदनदास जी सीताराम महाराज व संत श्री हरिशंकर जी बड़े भक्तमाली प्रेरणा स्त्रोत श्री श्री 108 संत श्री रामसेवक दास जी त्यागी के सानिध्य में श्री कनक धाम सीताराम आश्रम जागेश्वर मंदिर राधारमण कॉलोनी में एक फरवरी मंगलवार सुबह 9:00 बजे से शोभायात्रा मंडप प्रवेश देवता आवाहन के कार्यक्रम से शुभारंभ होगा 2 तारीख को सुबह 8:00 बजे अपनी स्थापना नित्य पूजन एवं हवन का कार्यक्रम प्रारंभ होगा जिसमें यज्ञआचार्य श्री हेमेंद्र जी शर्मा लिंबोदा उज्जैन वाले रहेंगे व पूर्णाहुति संत पूजन एवं महाप्रसादी व भंडारा 07 फरवरी सोमवार सुबह 11:00 बजे से होगा।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*