बडवाह पुलिस ने सेमरला से अवैध रेत का उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त
बडवाह (विशाल कुमरावत) - बडवाह ब्लाक के नर्मदा तट स्थित ग्राम सेमरला से बडवाह पुलिस ने अवैध बालू रेत का उत्खनन करते हुए रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर थाने लाया गया।
पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक कृष्णकांत पिता हरि वर्मा व चालक कालू पिता किशन वर्मा,निवासी सेमरला पर गोंन खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए रेत चोरी की धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।
विदित रहे कि नर्मदा तट के आसपास स्थित नावघाट खेडी, कटघड़ा मुराला, सेमरला कपास्थल आदि जगहों पर बालू रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन रेत ठेकेदार की खदानें निरस्त होने के बाद से धड़ल्ले से चल रहा है। खदान निरस्त के एक माह बाद भी खनिज अधिकारीयो के इस क्षेत्र में कार्यवाही नही करने को लेकर उत्खनन जोरो पर चल रहा है।
इसी को लेकर बडवाह पुलिस ने ग्राम सेमरला से बालू रेत का अवैध उत्खनन करते हुए रेत से भरी एक टैक्टर ट्राली को जप्त किया है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*