महात्मा गांधी जी की पूण्य तिथी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बापू की प्रतिमा को स्नान करा कर पुष्प माला अर्पित की
धार (गणेश खेर) - 30 जनवरी महात्मा गांधी जी की पूण्य तिथी पर धार शहर कोग्रेस जिला कोग्रेस के तत्वाधान में गांधी उद्यान हटवाड़ा में कार्यकर्ताओ ने बापू की प्रतिमा को स्नान करा कर पुष्प माला अर्पित की गांधी जी अमर रहे के नारे लगाये श्रद्धा सुमन चढ़ाए।
ये उपस्तिथि रहे , टोनी छाबड़ा शहर अध्यक्ष, गणेश खेर मोहन डाबर करन चोहान कैलाश शर्मा मनोज चोहन सकील खान रोहित कामदार ,मोहमद अली अभय चौहान, आदि कॉग्रेस परिवार के सदस्य मौजूद थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments