बिजली विभाग की मनमानी के चलते सफाई कर्मचारियों को थमाये गये नो से दस हजार के बिल | Bijli vibhag ki manmani ke chalte safai karmchariyo ko thamaye gaye 9 se 10 hazar ke bill

बिजली विभाग की मनमानी के चलते सफाई कर्मचारियों को थमाये गये नो से दस हजार के बिल

लॉकडाउन के टाइम का बिल जो मुख्यमंत्री द्वारा माफ किया गया था वहां अधिकारियों का कहना है वह भी आपको भरना पड़ेगा बिल माफ नहीं हुआ 

बिजली विभाग की मनमानी के चलते सफाई कर्मचारियों को थमाये गये नो से दस हजार के बिल

नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में बिजली विभाग की मनमानी के चलते ग्राम के सफाई कर्मचारियों को थमाये  गये नो हजार तो किसी को दस हजार  के बिजली  बिल सफाई कर्मियों में आक्रोश सुनील जुगनू अन्य सफाई कर्मियों ने बताया कि हम रोज गांव की सफाई करते हैं तब जाकर हमें ₹100 दिन के हिसाब से मजदूरी मिलती है और यह 10 हजार रुपए के बिल हम कहां से भरेंगे हम हमारे रोजी रोटी चलाने  में हमें परेशानी आ रही है और यह हजारों रुपए के बिल हम कैसे भरेंगे  पूरे ग्राम में बढ़ते हुए  बिजली के  बिल को लेकर ग्रामीणों में  आक्रोश है।

बिजली विभाग की मनमानी के चलते सफाई कर्मचारियों को थमाये गये नो से दस हजार के बिल

इस विषय पर जब बिजली विभाग के कनिस्ट अधिकारी राहुल चौहान ने  बताया कि 2020 में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने   कोरोनो काल मे समायोजन के बिजली के बिल  माफ किये गए थे उसके 40 पर्सेंट माफ होकर आये है 31 तारीख तक पूरी राशि जमा करना पड़ेगी नहीं तो लाइट काट दी जाएगी यह कहना है अधिकारियों का ऐसे में गरीब लोग इतने सारे रुपयों का इंतजाम कहां से करेंगे ऐसा ही था तो माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बिजली के बिल माफ करना ही नहीं था और किया तो वापस भरने की नौबत नहीं आती अब गरीब जनता कहां से भरे पैसा

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post