मोहगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता
*महज 6 दिनों में ही ढूंढ निकाला मां भवानी मंदिर में दानपेटी की गई चोरी के चोरों को*
*पुलिस की सक्रियता से चोरों को भेजा सुधार गृह*
*नगर पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार चोर नाबालिग है*
बोरगांव (चेतन साहू) - मोहगांव पुलिस द्वारा आस पास के सी सी टी वी फुटेज कैमरा चेक किये और आसपास के गुम्मकड से पूछताछ की गयी ।
पुलिस चोरो को ढूंढ़ने मे लग गयी जिनका सुराग सौसर के सिविल लाइन में लगा जिनपर कार्यवाही कर किशोर न्यायलय छिंदवाड़ा में दिनांक 25 जनवरी को पेश करने ले जाया गया । जहा से उन्हे बाल सुधार जेल भिजवा दिया गया।
इस सम्पूर्ण जांच में थाना की टीम मे विशेष योगदान - निरीक्षक खेलचंद पटले ,उपनिरीक्षक हल्के सिंह अहिरवार ,आरक्षक अशोक हरसुले का योगदान रहा।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
chhindwada