राजू भाई की स्मृति में होगा आज भजनों का प्रवाह | Raju bhai ki smriti main hoga aaj bhajno ka pravah

राजू भाई की स्मृति में होगा आज भजनों का प्रवाह

उनके किए कार्यों का स्मरण कर दी जाएगी श्रद्धांजलि

राजू भाई की स्मृति में होगा आज भजनों का प्रवाह

नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - राठौड़ समाज के तात्कालीन अध्यक्ष,समाजसेवी,धर्मपरायण को समर्पित राजेन्द्र नारायण जी राठौड़(राजू भाई) की प्रथम पुणयतिथि पर आज होंगे अनेक आयोजन ।

नानपुर सहित आसपास के क्षेत्र में अपने कार्य आचरण को लेकर  पहचाने जाने वाले राजू भाई के प्रथम पुण्य स्मरण दिवस 31जनवरी सोमवार को विशाल भजन संध्या व श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ स्मृति व्याख्यान का आयोजन रात्रि 8 बजे से स्थानीय मालीजी की बाड़ी में आयोजित किया गया है ।

इस अवसर पर बालीपुर धाम से श्री श्री 1008संत श्री योगेश जी महाराज का सानिध्य आशिर्वाद भी प्राप्त होगा ।

आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायक पीयूष कुशवाह,शुभम तारे व मेघा परसाई के साथ पूरी भजन मण्डली अपनी प्रस्तुति देगी ।

कार्यक्रम के पूर्व आयोजन स्थल पर मंच व बैठक सहित आगुंतकों के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है । महिलाओं व पुरुषों की प्रथक बैठक व्यवस्था के साथ भक्त जनों के लिए चाय पानी की व्यवस्था भी की गई है ।

गुरवाडा राठौड़ परिवार सहित ,कालिका मन्दिर भागवत कथा समिति ,गोपाल गोशाला भागवत समिति,राम मन्दिर भागवत समिति ,राठौड़ समाज भागवत समिति , साईं सेवा समिति ,शिव भक्त मण्डल, गुरु भक्त मण्डल , श्री राम मित्र मण्डल,  क्षत्रिय राठौड़ नवयुवक मण्डल , महिला मण्डल, राठौड़ समाज नानपुरआदि संगठन ,समाज व संस्थाओं ने सभी से अपील की है आज शाम आयोजित विशाल भजन संध्या में सपरिवार सम्मिलित होने की ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments