अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया भारत माता वंदन | Akhil bhartiya vidhyarthi parishad ne kiya bharat mata ka vandan

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया भारत माता वंदन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया भारत माता वंदन

राजोद (रामलाल सगित्रा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई राजोद द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के निमित गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत माता वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय सेना में पदस्थ योगेंद्र सिंह चौहान व धार जिला संयोजक गौरव जी साहू उपस्थित रहे। धार जिला संयोजक गौरव साहू ने बताया कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। इस महापर्व पर हम माँ भारती की सेवा करते हुए, अपनी निष्ठा और समर्पण भावना से भारत की एकता, सुरक्षा, अखंडता बनाने के अपने संकल्प को दोहराएं ।  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया भारत माता वंदन

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा धार जिले में स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर 75 स्थानों पर भारत माता आरती की गई।  इसी के निमित राजोद व आसपास के गांव निपावली , नंदलाई , साजोद , आनंदखेड़ी , रानीखेड़ी आदि गांवों में भी भारत माता की आरती की गई। जिसमें युवाओं व ग्रामीणों ने भी अपनी सहभागिता दी। इस दौरान सरदारपुर भाग संयोजक अमन कावलिया, नगर अध्यक्ष अर्जुन मदारिया , नगर मंत्री हरीश मदारिया , भानु मेहता , शिवम राठौड़ , हर्ष पटेल , गोपाल नायमा ,मेघा राठौड़ ,प्रदीप कावलिया , रितिका साहू  , आशुतोष सरा , शुभम कावलिया ,अंकित कावलिया , सुंदरलाल , संदीप कांकर , कान्हा कहार , कमलेश सेकवाड़िया , रवि सोनी , कान्हा लौहार मोनू धाकड़ , नवीन नायमा , अरुण सेन, शुभम कावलिया ,नारायण कांकर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News