अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया भारत माता वंदन
राजोद (रामलाल सगित्रा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई राजोद द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के निमित गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत माता वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय सेना में पदस्थ योगेंद्र सिंह चौहान व धार जिला संयोजक गौरव जी साहू उपस्थित रहे। धार जिला संयोजक गौरव साहू ने बताया कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। इस महापर्व पर हम माँ भारती की सेवा करते हुए, अपनी निष्ठा और समर्पण भावना से भारत की एकता, सुरक्षा, अखंडता बनाने के अपने संकल्प को दोहराएं ।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा धार जिले में स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर 75 स्थानों पर भारत माता आरती की गई। इसी के निमित राजोद व आसपास के गांव निपावली , नंदलाई , साजोद , आनंदखेड़ी , रानीखेड़ी आदि गांवों में भी भारत माता की आरती की गई। जिसमें युवाओं व ग्रामीणों ने भी अपनी सहभागिता दी। इस दौरान सरदारपुर भाग संयोजक अमन कावलिया, नगर अध्यक्ष अर्जुन मदारिया , नगर मंत्री हरीश मदारिया , भानु मेहता , शिवम राठौड़ , हर्ष पटेल , गोपाल नायमा ,मेघा राठौड़ ,प्रदीप कावलिया , रितिका साहू , आशुतोष सरा , शुभम कावलिया ,अंकित कावलिया , सुंदरलाल , संदीप कांकर , कान्हा कहार , कमलेश सेकवाड़िया , रवि सोनी , कान्हा लौहार मोनू धाकड़ , नवीन नायमा , अरुण सेन, शुभम कावलिया ,नारायण कांकर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*