प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर माक्स वितरण कार्यक्रम किया
शाजापुर (मनोज हांडे) - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के सात वर्ष एवं मोदी सरकार-2 के दो वर्ष पूरे होने पर आज वार्ड नंबर 13 में भाजपा द्ववारा माक्स वितरण कारिकृम किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि शाजापुर भाजपा नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु जी पाराशर व अजय जी दीक्षित वार्ड पार्षद उतकृष्ट जी सिसोदिया श्री भगवतीप्रसाद तिवारी, कमलेश कुमार शर्मा, नवाब अली , राधेश्याम जी शर्मा, नफीस खान उपस्थित रहे |कृपया कोरोना गाइड का पालन अवश्य करते हुऐ यह कारिकृम संपन्न किया |
Tags
Shajapur