खेत में पत्थर की पाल बांध रहे थे आकाशीय बिजली गिरी दो की मौत
धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीप ग्राम भादरा के अनूपपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक हादसा हो गया जिससे एक पति पत्नी झेतरा पिता खुमार भवेल उम्र 46 एंव धोधा बाई पति झेतरा44 की मौके पर ही मौत हो गई बताया गया कि वह सुबह 11:00 बजे खेत पर पत्थर की बाल बांधने के लिए गए थे 4 बजे अचानक बरसात होने लगी तो दोनों पति पत्नी एक पेड़ के नीचे जाकर बैठे बाद आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आ गए थाना अंतर्गत धर्मपुरी सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी ममय बल के साथ पहुंचे मामले की विवेचना चल रही है गौरतलब है कि क्षेत्र में 2 दिन से तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली चमक रही है ऐसे में ही खेत पर कार्य कर रहे पति पत्नी चपेट में आ गए बताया गया कि मृतक के एक पुत्र एवं दो पुत्रियां थी घटना के बाद उनका रो रो कर बुरा हाल था पटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।