उज्जैन पुलिस की ब्लेक फंगस के इन्जेक्शन की कालाबाजारी को लेकर एक ओर बडी कार्यवाही | Ujjain police ki black fungus ke injection ki kalabajari ko lekar ek or badi karyawahi

उज्जैन पुलिस की ब्लेक फंगस के इन्जेक्शन की कालाबाजारी को लेकर एक ओर बडी कार्यवाही

 *थाना कोतवाली पुलिस उज्जैन की बडी कार्यवाही*

 *मानव मेडीकल संचालक जुगलकिशोर काशीवाल पिता मोहनलाल गिरफ्तार*

 *आऱोपी के कब्जे से ब्लेक फंगस के इन्जेक्शन व नकदी बरामद*

 *आरोपी से ब्लेक फंगस की बिमारी में उपयोग होने वाले इंजेक्शन के 13 नग जप्त*

उज्जैन पुलिस की ब्लेक फंगस के इन्जेक्शन की कालाबाजारी को लेकर एक ओर बडी कार्यवाही

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* एवं अति पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* के मार्गदर्शन मे कोविड महामारी एवं ब्लेक फंगस महामारी के दौरान लगातार रेमडेसियर इंजेक्शन एवं ब्लेक फंगस बींमारी में उपयोग होने वाली इंजेक्शनों की कालाबाजारी को रोकने के लिये निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन में आज दिनांक 28.05.2021 को *अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोतवाली को डाक्टर पल्लवी शुक्ला* को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ब्लेक फंगस में मरीज को लगने वाले इंजेक्शन को ऊचे दामों पर बेचे जा रहे इस प्रकार आवेदक संजय चौरासिया पिता प्रेमनारायण चौरासिया उम्र 50 साल निवासी-37 अमरसिंग मार्ग फ्रिगंज को बिश्वास में लेकर ग्राहक बनाकर उक्त इंजेक्शन खरीदने हेतु भेजा गया था मानव मेडिकल स्टोर के संचालक जुगल किशोर काशीवाल से बात की तो उन्हौने आवेदक संजय को बोला की ब्लैक फंगस बीमारी की दवाई बहुत कम मिल पा रही है और मेरे पास अभी दूकान पर इस बीमारी के तीन इंजेक्शन रखे है, तुमको लेना है तो जल्दी से ले लो नहीं तो अभी बिक जायेंगे, आपको एक इंजेक्शन 36,000/- रुपये मे पडेंगे । फिर मैने घर पर छोटे भाई मनीष से इंजेक्शन के बारे बात किया कि एक इंजेक्शन 36,000/- रुपये में मिल रहा है, और मेडिकल वाला बोल रहा है कि ब्लैक फंगस बीमारी के तीन इंजेक्शन बचे है वो भी अभी बिकने वाले है बोल रहे है तो मेरा छोटा भाई मनीष बोला मै पैसे लेकर आ रहा हूं, मुकेश को इंजेक्शन की बहुत आवश्यकता है उसकी तबीयत खराब हो रही है । फिर आवेदक का छोटा भाई मनीष पैसे लेकर मुसद्दीपुरा मानव मेडिकल स्टोर पर आया और मैने ब्लैक फंगस् बीमारी में लगने वाले तीन इंजेक्शन कुल रुपये 1,08000/- रुपये प्रत्येक इंजेक्शन 36,000/- रुपये (अक्षरी एक लाख आठ हजार रुपये ) में खरीदा । आवेदक द्वारा मेडिकल संचालक जुगल किशोर काशीवाल से इंजेक्शन का बिल मांगा तो वह बोला कि मेरे पास बिल नहीं है, तुम बिल कल ले जाना ।  इस प्रकार मानव मेडिकल स्टोर के संचालक जुगल किशोर काशीवाल द्वारा मुझे ब्लैक फंगस् बीमारी का एक इंजेक्शन 36,000/- रुपये में बैचकर इस महामारी विपदा में बीमारी में उपयोग किये जाने वाले इंजेक्शन बाजार मूल्य से कई गुना अधिक किमत में बैचकर कालाबाजारी कर अवैध लाभ कमाया है । इस महामारी में मेडिकल संचालक द्वारा कई लोगो के साथ इस तरह बाजार मूल्य से कई गुना अधिक किमत में बैचकर अवैध लाभ कमाया है । आवेदन पर तत्काल कार्यवाही कते हुवे थाना कोतवाली पर अपराध क्र. 262/21 धारा 53, 57 आपदा प्रबंधन अधिनियम, धारा 3 महामारी अधिनियम, धारा 3 चोर बाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980, धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया जाकर दौराने अनुसंधान के दौरान आरोपी जुगलकिशोर को गिरफ्तार कर आरोपी के द्वारा बताये अनुसार उसके कब्जे से 10 नग ब्लेक फंगस बिमारी में लगने वाले इंजेक्शन कीमती करीब 15000 रूपये व नगदी 100000/- रूपये जप्त किये।


 *जप्त सामग्री* –

01. ब्लेक फंगस बिमारी में लगने वाले इंजेक्शन-13 नग

02. नकदी – 100000/- रुपये


*सराहनीय योगदान* -

01. सुश्री पल्लवी शुक्ला नपुअ अनु. कोतवाली उज्जैन , निरी. शंकरसिह चौहान थाना प्रभारी कोतवाली , उनि. सुरेश कलेश, उनि एच.आऱ. अंगोरिया, प्रआऱ.737 दिनेश चौहान , प्र.आर.329 सुरेश शिन्दे, आर.630 सावन भिडे, आर.1243 भानूप्रताप सिंह, आऱ. 83 जितेन्द्र पटेल, आऱ.1325 समीऱ खान , आऱ.मनीष ,आऱ. कैदार पटेल की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments