विद्युत मंडल मुख्यालय के चिकित्सालय को सर्व सुविधा युक्त बनाने की मांग
शाजापुर (मनोज हांडे) - मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ पश्चिम क्षेत्र शाजापुर के क्षेत्रीय सचिव श्री अशोक राठौड़ ने बताया कि बिजली पारेषण कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्री सूरज सिंह गुर्जर द्वारा मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर के अध्यक्ष महोदय को एक पत्र लिखकर मांग की है कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के मुख्यालय में संचालित चिकीत्सालयो को सर्व सुविधा युक्त बनाने की मांग की गई है वर्तमान समय में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए बिजली कंपनी के चिकित्सालय को सभी आधुनिक सुविधाएं एक्सरे मशीन सीटी स्कैन मशीन लैब पैथोलॉजी वेंटिलेटर ऑक्सीजन की सुविधा बच्चों को टीकाकरण की सुविधा अनुभवी एवं प्रशिक्षित डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की सुविधा प्रदान करने की मांग की गई है।
श्री सूरज सिंह गुर्जर द्वारा कर्मचारियों के लिए सर्व सुविधा युक्त अस्पताल हेतु पत्र लिखने पर बीएमएस के जिला मंत्री श्री हरीश ठोमरे, ट्रांसमिशन के संगठन मंत्री गिरीश जोशी श्री दावरे जी श्री सोनी जी श्री महेंद्र सिंह एवं जगदीश मीणा द्वारा प्रसन्नता व्यक्ति की गई।