धार शहर के आज़म शेख (राही) ज़िला हज वेलफेयर सोसायटी के मीडिया प्रभारी बने | Dhar shahar ke azam sheikh jila hajj welfare society ke media prabhari bane

धार शहर के आज़म शेख (राही) ज़िला हज वेलफेयर सोसायटी के मीडिया प्रभारी बने

धार शहर के आज़म शेख (राही) ज़िला हज वेलफेयर सोसायटी के मीडिया प्रभारी बने

धार - धार के नौजवान और सरगर्म साथी, मीडिया पेशे से जुड़े जनाब आज़म शेख साहब को ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट में ज़िला धार की कार्यकारिणी में मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है, पहले आपकी ओर से सोसायटी के समाचारों को प्रमुखता के साथ अखबारों में शाया किया जाता रहा है ।

आपकी नियुक्ति राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ की सहमति से की गई है ।

नव-नियुक्त ज़िला मीडिया प्रभारी आज़म शेख को मध्यप्रदेश यूनिट की प्रदेश और ज़िला कार्यकारिणी ने मुबारकबाद दी है ।

मुकीत खान, चैयरमेन - AI HWS.

Post a Comment

Previous Post Next Post