मानव सेवा के साथ साथ शहर युवाओ ने बेजुबानो की सेवा का भी लिया संकल्प
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन मानव सेवा के साथ साथ युवाओ ने बेजुबानो की सेवा का भी संकल्प ले कर टीम प्रति दिन बेजुबानों को पेट भरने का कार्य कर रही टीम में सौरभ बेलानी, राजेश भीमवानी,यश विज्वानी, भारत छाबरा, सिद्धांत अरोड़ा, साहिल कृष्णानी, नितिन भीमवानी, राहुल लख्वानी, राजू राठौर व साथी प्रतिदिन खिलाते शहर के श्वानों को बिस्किट ,दूध,रोटी,तोश,चावल व थूली।
भोजन के साथ ही टीम विगत दिनों तूफान की चपेट मे आये कुछ बेजुबानों को परेशानी में देख उन्हें मदत भी करने का कार्य टीम द्वारा किया जा रहा टीम के सौरभ बेलानी से बात करने पर उन्होंने बताया कि बाबा महाकाल के सेनापति कालभैरव के वाहन(श्वान)बेजुबान कुत्तो के भूख से विचलीत होने के कारण जीवदया का संकल्प लेते हुए प्रतिदिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुचकर इन्हें भोजन खिलाते है जिससे इन मूक बेजुबानों की भूख शांत हो सके।