खुशियों की दास्तां: तनोडिया नगर मैं 18+ के युवाओं उत्साह के साथ लगवा रहे कोरोना टीका | Khushiyo ki dasta tanodiya nagar main 18+ ke yuvao utsah ke sath pagwa rhe corona tika

खुशियों की दास्तां: तनोडिया नगर मैं 18+ के युवाओं उत्साह के साथ लगवा रहे कोरोना टीका

खुशियों की दास्तां: तनोडिया नगर मैं 18+ के युवाओं उत्साह के साथ लगवा रहे कोरोना टीका

आगर मालवा (अंकित दुबे) - तनोडिया मांगलिक भवन स्थित  वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 +वाले141 युवाओं का वैक्सीनेशन किया गय लिंक फेल होने से भीषण गर्मी के मौसम की भरीदोपहर में दो बार काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा पटवारी संदीप जोशी को अवगत कराया गया पटवारी जी द्वारा टोकन व्यवस्था एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कोरोना वालेंटियर दिनेश जी तिवारी को सोशल डिस्टेंसिंग की कमान  तथा युवाओं को  सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं वैक्सीन लाभ  के लिए प्रेरित किया युवाओं के रेक्सीन पंजीयन आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया टीम राकेश चौधरी अंकित  पाटीदार जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था ग्राम विकास  महेश मिताल   गिरीश परमार  विजेंद्र सिंह लाला रविन्द्र   सिंह  ग्राम पंचायत सरपंच शैलेन्द्र मालवीय सचिव गुलाब सिंह राठौर सहायक    मुकेश राठौड़  एवं भारतीय जनता पार्टी की टीम मैं 18 प्लस युवाओं को प्रथम बार वैक्सीन लगाने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर डॉक्टर ममता पाटीदार एएनएम मीनाक्षी अजमेरिया हर्षा  सूर्यवंशी स्वास्थ्य विभाग की टीम आगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता  उपस्थित रहीं।


खुशियों की दास्तां: तनोडिया नगर मैं 18+ के युवाओं उत्साह के साथ लगवा रहे कोरोना टीका


Post a Comment

Previous Post Next Post