थाना खाचरोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही
*एक आरोपी सहित लगभग साठ़ लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग ₹10000 बरामद*
*शराब तस्करों को पुलिस कर रही है लगातार गिरफ्तार*
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण *श्री आकाश भुरिया* व एसडीओपी महोदय *श्री अरविन्दसिंह* के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक *श्रीमान के पी शुक्ला* के द्वारा अवैध शराब का व्यवसाय करने वाले के विरुद्ध मुहिम चलाकर मुखबिर द्वारा ग्राम नारेली के आरोपी के घर मे रखी भारी मात्रा में अवैध शराब की सूचना पर मय फोर्स के दबीश दी गई। जिस पर आरोपी को घर के पीछे रखी प्लास्टिक की दो केनो मे भरी हुई हाथ भट्टी की कच्ची शराब 30-30 लीटर कुल 60 लीटर व एक- एक लीटर पौलिथिन की थैली के पैकेट किमती लगभग 10000/- रुपये की मिली जिसे आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं थाना खाचरौद पर अपराध क्रमांक 384/ 2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। थाना खाचरौद पर उपरोक्त कार्यवाहीयों में शराब का धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है वही आम जनता में काफी पुलिस के प्रति काफी अच्छा संदेश पहुंचा है।
*जप्त सामग्री*
दो केनो मे भरी हुई हाथ भट्टी की कच्ची शराब लगभग 60 लीटर व एक एक लीटर पालिथिन की थैली का पैकेट किमती लगभग 10000/- रुपये।
*सराहनीय भूमिका*
इस सराहनीय कार्य में खाचरोद थाना प्रभारी उनि आर के सिंगावत, आर 1265 अजय चोहान आर 1576 दिनदयाल धनगर की अहम भूमिका रही।