कांग्रेसियों ने किया मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला दहन
चाँद (राजेन्द्र डेहरिया) - चांद ब्लॉक कांग्रेस व नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद अयोद्धि, सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं ग्रह मंत्री नरोत्तमदास मिश्रा का पुतला दहन कर ज्ञापन तहसीलदार व थाना प्रभारी को सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जो FIR दर्ज की गई है को वापस ली जाए साथ ही कोविड से मृत्यु के वास्तविक आंकड़े को सार्वजनिक करने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की गई। उक्त ज्ञापन सोपते समय कांग्रेस से संजय जैन, फिरोज अंसारी, टीकाराम साहू, राजेन्द्र डेहरिया, हरीश शर्मा, जावेद मंसूरी, विनीत प्रजापति, शिव श्रीवास रिंकु कुशवाह, नेपाल ढोके, अर्जुन माहौर, सिब्बू पटेल, फैजी खान सहित कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं युवा साथी उपस्थित रहे।