थाना घटिया पुलिस द्वारा ग्राम सुलीया टिब्बा में हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने का जखीरा पकड़ा | Thana ghatiya police dvara gram suliya tibba main hath bhatti ki kachchi sharab banane ka jakhira pakda

थाना घटिया पुलिस द्वारा ग्राम सुलीया टिब्बा में हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने का जखीरा पकड़ा

 *एक आरोपी सहित 75 लीटर कच्ची महुआ शराब मोके से जप्त कुल किमती 7500 रुपये*

 *शराब बनाने की सभी सामग्री जप्त*

 *15 प्लास्टिक के डिब्बों से भरा हुआ महुए का लहान मोके पर नष्ट किया*

थाना घटिया पुलिस द्वारा ग्राम सुलीया टिब्बा में हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने का जखीरा पकड़ा

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन  पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में लाकडाउन अवधी में आपरासीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने बाबद लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) *श्री आकाश भुरिया* एवं  अनुविभागिय अधिकारी  *श्री. आर.के. राय* के मार्गदर्शन में अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध आज दिनांक 30.05.2021 को थाना प्रभारी घट्टिया *निरी विक्रमसिंह चौहान* को ग्राम सुतिया टिब्बा मे मोनिया समाज के लोगों द्वारा कालीसिंध नदी के किनारे कच्ची महुआ शराब वृहद मात्रा में बनाने की सुचना मिलने पर तकनिकी साक्ष्य उन्नत कर थाना स्टाफ के द्वारा मौके पर दबीश दी गयी, दौरान दबीश कालीसिंध नदी ग्राम सुलिया टिब्बा में कुछ लोग भट्टी से शराब बनाते हुये दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तथा मौके पर  आरोपी को थाना घटिया पुलिस द्वारा  अभिरक्षा में लेते पुछताछ करने बताया की ग्राम टिब्बा के अन्य 06 आरोपीगण ग्राम सूलिया टिब्बा थाना घट्टिया के साथ मिलकर महुआ से कच्ची शराब बनाकर गांव गांव बेचना स्वीकार किया। आरोपी के अलावा सभी अन्य आरोपीगण पुलिस को देखकर भाग निकले, आरोपी  के कब्जे से मौके से कुल 75 लीटर कच्ची किमती 7500 रुपये महुआ शराब एवं शराब बनाने की सामग्री तथा 15 डिब्बो में रखा लहान मौके पर पचनामा उपरांत सुरक्षीत तरीके से नष्ट करवाया जाकर सभी सामग्री विधिवत जप्त की गई । आरोपीयों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 *जप्त सामग्री*

1. 75 लीटर कच्ची महुआ से बनी शराब

2. कच्ची शराब बनाने की सामग्री

 *सराहनीय योगदान*

 उप निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी थाना घट्टिया एवं उनि ए. बी. खाखा ,उनि पी. एस यादव, उनि कविता मण्डलोई सउनि आर.एस. चौहान, प्र. आर. 1854 बलदेवसिंह, आर. 739 महेन्द्र यादव, आर.1136 अर्थवेन्द्र यादव, आर. 1806 प्रदीप, म. आर. 1346 साक्षी म.आर.804 तृप्ति शर्मा, रौं 1027 नटवरसिंह, सें.422 मोहनदास, सै. 400 कमल बंजारा की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

Post a Comment

0 Comments