1 जून से अनलॉक होगा छिंदवाड़ा | 1June se unlock hoga chhindwara

1 जून से अनलॉक होगा छिंदवाड़ा

*1 जून से छिंदवाड़ा में नई उम्मीदों की सुबह!*

*आपदा प्रबंधन समूह की बैठक का बड़ा फैसला*

*कोविद19 प्रभारी मंत्री अरविंद भदोरिया की अध्यक्षता में बैठक संपन्न*

*जिले को चरणबद्ध खोलने की तैयारी पर बनी आम सहमति*

*सैलून, ब्यूटी पार्लर, चाय-पान की दुकानों को फिलहाल राहत नही ?*

*जिला आपदा प्रबंधन समूह सहित खंड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह से प्राप्त सुझावों के आधार पर तैयार होगा मसौदा*

*जिला कलेक्टर के द्वारा तैयार इस मसौदे का गृह मंत्रालय से अनुमोदन पश्चात होगा परिपालन*

*अनलॉक की इस प्रक्रिया में सावधानी और सुरक्षा बेहद जरूरी- अरविंद भदौरिया*

*नैतिक कर्तव्यों की पूर्ति करना आमजन की बड़ी जिम्मेदारी- कलेक्टर सौरव सुमन*

*जुन्नारदेव से उठी इतवारी-नागपुर ट्रेन के परिचालन पर रोक लगाने की मांग*

*ट्रेन के परिचालन रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे पीयूष गोयल से चर्चा*

1 जून से अनलॉक होगा छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - 56 दिनों के लगातार कोरोना कर्फ़्यू के बाद अब आगामी 1 जून से छिंदवाड़ा जिले में उम्मीदों की नई सुबह होना तय हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन समूह सहित खंडस्तरीय संकट प्रबंधन समूह की वर्चुअल बैठक में इस आशय का फैसला आज लिया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता कोविड-19 प्रभारी मंत्री *अरविंद भदौरिया* के द्वारा की गई। इस बैठक में मध्य प्रदेश शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर आगामी 1 जून से जिला छिंदवाड़ा को चरणबद्ध तरीके से अनब्लॉक किए जाने पर आम सहमति बन गई। 

इस बैठक में सर्वप्रथम जिला कलेक्टर *सौरव कुमार सुमन* के द्वारा छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 5 फ़ीसदी से कम होने की जानकारी दी गई। यहां पर उनके द्वारा इस संदर्भ में समस्त आंकड़े भी प्रस्तुत किए गए। जिला आपदा प्रबंधन समूह की इस वर्चुअल बैठक में छिंदवाड़ा जिले के समस्त विकासखंड कि संकट प्रबंधन समूह की समितियां भी VC के माध्यम से जुड़ी हुई थी। इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष *विवेक बंटी साहू,* कॉन्ग्रेस जिला अध्यक्ष *विश्वनाथ ऑकटे,* पूर्व मंत्री *चौधरी चंद्रभान सिंह,* विधायक *सोहन वाल्मीक* और *सुनील उईके* के द्वारा विभिन्न सुझाव रखे गए। कोविड-19 प्रभारी मंत्री *अरविंद भदौरिया* के द्वारा इन समस्त सुझावों के आधार पर जिला कलेक्टर *सौरभ कुमार सुमन* को मसौदा तैयार कर गृह मंत्रालय भोपाल को भेजने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि इस मसौदे का अनुमोदन होने के उपरांत छिंदवाड़ा आगामी 1 जून से अनलॉक की ओर बढ़ता नजर आएगा। इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक *विवेक अग्रवाल* के द्वारा पुलिस की महती भूमिका का भी उल्लेख करते हुए विभिन्न कार्रवाई के किए जाने के संदर्भ में अपना पक्ष रखा गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News