आपदा प्रबंधन समिति नही बल्कि भाजपा प्रचार प्रसार समिति है - जिला प्रवक्ता | Apda prabandh samiti nhi balki bhajpa prachar prasas samiti hai

आपदा प्रबंधन समिति नही बल्कि भाजपा प्रचार प्रसार समिति है - जिला प्रवक्ता

आपदा प्रबंधन समिति नही  बल्कि भाजपा प्रचार प्रसार समिति है - जिला प्रवक्ता

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - राज्य शासन व जिला प्रशासन के निर्देश पर जो कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट समिति का गठन किया गया है| जिसमें जोबट विकासखंड स्तर व नगर परिषद जोबट द्वारा वार्ड स्तर पर जो आपदा प्रबंधन समिति तो गठित कर दीं गई हैं। लेकिन उसमें इलाके के प्रमुख कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता, वकील व पत्रकारों की अनदेखी कर उनको जगह नहीं दी गई । जिस पर सवाल करतें हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता सुनील खेड़े का कहना है समिति का नाम भले ही आपदा प्रबंधन समिति रखा गया है लेकिन साफ नजर आ रहा है कि इन समितियों के जरिए राजनीतिक हित साधने की कोशिश की जा रहीं हैं। नगर पंचायत की  समिति के सदस्यों के नाम पढ़कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सीएमओ टाक द्वारा यह समूह कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु नहीं बल्कि आगामी जोबट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जिताने के लिए समूह बनाया गया है।  खेड़े ने समितियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि नगर पंचायत के कांग्रेस पार्षदों को छोड़ दिया जाए तो अन्य सारे सदस्य भारतीय जनता पार्टी के सदस्य व कार्यकर्ता हैं। प्रशासन और भाजपा वालों ने गृह मंत्रालय के आदेश को भी दरकिनार कर दिया हैं। खेड़े ने आपदा प्रबंधक समितियों को भंग कर पुनर्गठित करने की मांग की हैं। उनका कहना है कि आपदा प्रबंधन समिति में ज्यादातर भाजपा नेता उनके  कार्यकर्ता और नेताओं के चहेतों को सदस्य बना दिया गया है नगर परिषद प्रशासन ने कमेटी में ज्यादातर भाजपा के और वार्ड के कार्यकर्ताओं को शामिल कर दिया है|  इसी तरह कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधियों वह नेताओं के नाम भी सूची में नहीं है| खेड़े ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के खिलाफ जाकर बनी इन कमेटियों को तुरंत भंग कर समितियों का पुनर्गठन किया जाए, जिसमें राजनीतिक भेदभाव ना किया जाए।

Post a Comment

0 Comments