मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर गांव मोड़ी में भाजपा ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान | Modi sarkar ke sat varsh purn hone pr ganv modi main bhajpa ne kiya corona yoddhao ka samman

मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर गांव मोड़ी में भाजपा ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर गांव मोड़ी में भाजपा ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

आगर मालवा (अंकित दुबे) - रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा दिवस के रूप में ग्राम पंचायत मोड़ी में मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपाइयों ने मोड़ी उपस्वास्थ की सीएचओ   एएनएम, नर्स ,आशा, आशा सहयोगिनी, सभी पांचों आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका,  शिक्षा विभाग के शिक्षकर्मी , ग्राम पंचायत के सचिव ,रोजगार सहायक, आपरेटर ,भृत्य सहित सभी कोरोना योद्धाओं का  सम्मान हार माला पहनाकर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मांगीलाल  सोनी ने करी। मुख्य अतिथि पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष डाॅ बद्रीलाल मीणा, मंडल मंत्री गिरिराज बोहरा एवं विशेष अतिथि गिरजाशकर राठौर , देवकरण मीणा शामिल हुए। कार्यक्रम प्रभारी मांगीलाल सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने इस विकट समय में विभिन्न प्रकार से जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों तक लाभ पहुंचाया। साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन  माध्यम से लोगों की सहायता की।कार्यक्रम को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा देवकरण मीणा  कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। हमे एक जागरूक नागरिक की तरह ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सिन लगानेे हेतु प्रेरित करना है।इस अवसर पर हेमराज मीणा, विष्णूप्रसाद पाटीदार, लालसिंह भिलाला, सहित कार्यकर्ता शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन जगदीश परमार ने किया एवं आभार मंडल महामंत्री संतोष चौधरी ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post