घर मे अचानक लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर खाक | Ghar main achanak lagi aag grahsthi ka saman jalkar khak

घर मे अचानक लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर खाक

घर मे अचानक लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर खाक

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ई टोला में रहने वाले एक गरीब मजदूर के घर में आज दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई।सूत्री से मिली जानकारी के अनुसार इससे घर के अंदर रखा गृहस्थी व खाने पीने का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस दौरान परिवार के सभी लोग मजदूरी करने गांव गए थे। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद भी फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच सकी। जिससे मजदूर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। लेकिन जब तक घर के अंदर रखा सामान जल चुका था।जिससे गरीब का हजारो रुपये का नुकसान हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post