प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंत्री डॉ. यादव द्वारा समर्पण दिवस मनाया गया | PM Modi ki sarkar ke 7 saal pure hone ke uplakshy main mantri dr yadav dvara samarpan divas manaya

प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंत्री डॉ. यादव द्वारा समर्पण दिवस मनाया गया

प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंत्री डॉ. यादव द्वारा समर्पण दिवस मनाया गया

उज्जैन (रोशन पंकज) - रविवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार में 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समर्पण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 35 हनुमान नाका चौराहे पर मंत्री डॉ.यादव द्वारा गरीब वर्ग के लोगों को राशन और काढा वितरण किया गया तथा बच्चों को मास्क वितरण किया गया। इसके अलावा वार्ड नंबर 37 में रक्तदान कार्यक्रम और वार्ड नंबर 38 में टीकाकरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया, श्रीमती प्रेमलता बैंडवाल, श्री जयप्रकाश जोनवाल, श्री प्रभुलाल जाटवा, श्रीमती ममता बेंडवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंत्री डॉ. यादव द्वारा समर्पण दिवस मनाया गया

डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। उनके नेतृत्व में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ विभिन्न मोर्चों पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने काम किया है। डॉ.यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के 7 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post