प्रधानमंत्री मोदी के सात वर्ष पूर्ण होने पर किया रक्तदान, मास्क वितरण किए | Pradhanmantri modi ke sat varsh purn hone pr kiya raktdan

प्रधानमंत्री मोदी के सात वर्ष पूर्ण होने पर किया रक्तदान, मास्क वितरण किए

प्रधानमंत्री मोदी के सात वर्ष पूर्ण होने पर किया रक्तदान, मास्क वितरण किए

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - राजनीतिक क्षेत्र में रहकर किस प्रकार से जनता की सेवा की जाती है और समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को किस प्रकार से मुख्य धारा में शामिल कर उसका उत्थान किया जाता है|  यह हमे हमारी पार्टी भाजपा ने सिखाया है, इसलिए दिन हीन, गरीब, वंचित वर्ग की सेवा के संकल्पो को लेकर हम कार्य कर रहे है, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के वैचारिक दर्शन व सिद्धांत पर ही पार्टी राष्ट्रीय स्तर से लेकर छोटे छोटे गांव में एक ही सोच को लेकर कार्य कर रही है | भाजपा की सोच हमेशा जन जन के उत्थान की है। यह बात आलीराजपुर के पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने कटठीवाड़ा मंडल के ग्राम आमखूट में सेवा ही संकल्प अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। चौहान ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष व कुल मिलाकर 7 वर्ष पूर्ण हो रहे है ऐसे मे हम सभी लोग यह संकल्प ले कि वर्तमान में जो चुनोती कोरोना के रूप में हम सबके बीच खड़ी है उसे जन जागरण के माध्यम से लोगों को जागृत कर हराएंगे। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह भी मौजूद थे | प्रधानमंत्री मोदी के दुसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर उमराली नाका, कालेज रोड़ एवं भाजपा कार्यालय के पीछे सेवा बस्ती पर पहुंचकर मास्क का वितरण कर एवं टीकाकरण कराने की बात सब्जी बेचने वाली महिलाओं से  चर्चा की | 

प्रधानमंत्री मोदी के सात वर्ष पूर्ण होने पर किया रक्तदान, मास्क वितरण किए

*अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया रक्तदान*

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के सात वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पाकीजा के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में

रक्तदान किया गया।  श्री पाकीजा ने सबसे पहले रक्तदान किया गया। उनके साथ मुस्तकीम मुगल, शब्बीर अली, सिराज पठान, अब्दुल मजीज ने भी रक्तदान किया।

अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष पाकीजा ने   बताया कि कोरोना महामारी के इस समय में सेवा के संकल्पो को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा रक्तदान किया गया।

*ये थे उपस्थित*

कार्यक्रम के दौरान नपा अध्यक्ष रितेश डावर, नपा उपाध्यक्ष मकू परवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकेश तवर, पार्षदगण कांतिलाल राठौड, आनंद सोलंकी, माधोसिंह कनेश, मोर्चा के आशीकुददीन मकरानी,अमिन मंसुरी, इशहाक शेख, मजीद मनीहार आदि उपस्थित थे। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post