52 यूनिट के साथ विशाल रक्तदान शिविर | 52 unit ke sath vishal raktdan shivir

52 यूनिट के साथ विशाल रक्तदान शिविर

52 यूनिट के साथ विशाल रक्तदान शिविर

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - आज पूरे विश्व के साथ लगातार दूसरे वर्ष भी हमारा देश कोरोना त्रासदी से जूझ रहा है इस बार भी सरकार के साथ-साथ अनेक समाजसेवी संस्थाएं एवं संगठन अपने अपने स्तर पर इस महामारी का सामना करने के लिए नागरिकों तथा पीड़ितों की मदद करने में जुटे हैं जावरा क्षेत्र में भी कई समाज सेवी संस्थाएं विभिन्न प्रकार से अपना योगदान कोरोना महामारी से निपटने के लिए कर रही है इन्हीं संस्थाओ में समपर्ण पैनल ओर संस्था समाधान के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन सेवा संगठन फेज 2 के अंतर्गत लोकप्रिय सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता के प्रेरणा से आयोजित किया गया। जिसमे युवा साथियों ने सेवा कार्य  मानवता हेतु 52 यूनिट रक्तदान किया गया जो रतलाम जिला शासकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक एवं जावरा सिविल हॉस्पिटल स्टाफ ने माननीय मोदी जी द्वारा दी गई भेंट की गाड़ी के माध्यम से केम्प में हुआ।स्वागत भाषण गगन श्रीमाल ने देते हुए समपर्ण पैनल के माध्यम से रेड क्रॉस सोसायटी में विगत कई वर्षों से मानवता हेतु कार्य किया जा रहे है जिसमे एम्बुलेंस, सोनाग्राफी ओर अन्य कार्यों की जानकारी दी गई इस पर समपर्ण पैनल के आग्रह पर सांसद महोदय ने रेडक्रॉस सोसायटी को एक मोक्ष वाहन की घोषणा की गई।साथ ही संस्था समाधान की जानकारी गनु शर्मा ने देते हुए बताया कि  संस्था विगत 25 वर्षों से जन सेवा के कार्य में संस्था प्रमुख पिंकेश मेहरा के नेतृत्व में लगी हुई है।जिसमे स्थाई प्रोजेक्ट के रूप में आक्सीजन सिलेंडर कई वर्षों से संमाज में जरूरतमंदो के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। संस्था द्वारा कोरोना पीड़ितों को दवाइयां, इंजेक्शन तथा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं इससे सैकड़ों पीड़ितों का स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।इसके प्रशचात सांसद जी के द्वारा किये जा रहे रक्तदान शिविर के लिए आयोजक संस्थाओ को बधाई देते हुए केंद्र सरकार के आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कई गरीबो को निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है सरकार ने हर जिला मुख्यालययो  पर रक्तदान हेतु दी हुए गाड़ी की जानकारी देते हुए अब रक्तदान के लिए गांव गांव गाड़िया सकेगी वहाँ से ब्लड की व्यवस्था की जावेगी ताकि किसी भी पीड़ित लोगों को रक्त की कमी से उसकी जीवन का अंत न हो सरकार ने इस कोरोना जैसी महामारी का लगभग समाप्त करने के लिए सफल प्रयासो से टीकाकरण करवाया जा रहा है फिर अभी सभी को सतर्क रहना है।शिविर में सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी,पिंकेश मेहरा, रतनलाल लाकड़,प्रकाश कोठारी, मोहन पटेल, समाजसेवी प्रकाश कांठेड़, सुभाष डूंगरवाल,दिलीप हेमावत,सुनील राठौड़,भगवतीलाल चौधरी,समपर्ण पैनल से विरेन्द्र सिसोदिया(केवी), प्रदीप दसेड़ा,धर्मेंद्रसिंह तोमर,शिवेंद्र माथुर, नंदकिशोर मांदलिया,नरेश मारवाड़ी,संस्था समाधान से धनश्याम शर्मा,आलोक जैन, जोहर हुसैन, फिरोज खान,मोहम्मद सादत,ओर साथ ही रवि गुल्या,अर्पित चत्तर,अभिषेक बोरदिया,कुलदीप झाला वनवाड़ा,भावेश सुराणा,तिलक शर्म,अंकित धाकड़,काना कासनिया,ओर अन्य कई साथी उपस्थित थे।संचालन यश जैन एवं आभार मनोज अग्रवाल ने किया।पूरी जानकारी जगदीश वीर द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News