शासकीय स्कूल क्रमांक नम्बर 01 में कोरोना वोलियंटर एनएसएस के होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित
भिंड (मधुर कटारे) - नशा मुक्ति तम्बाखू पर नियंत्रण करने की ली गई शपथ इस कार्यक्रम में एन एस एस के प्रमुख धीरज गुर्जर सर के द्वारा बच्चो को नशे से दूरी बना कर रखना चाहिए तम्बाकू सेवन सिगरेट पान बीड़ी गुटखा आदि का सेवन बिल्कुल नही करना चाहिए इन सभी नशे की बस्तुओ से शरीर तो खराब होता ही है साथ ही हमे इन बस्तुओ से बीमारी भी मिलती है जिसका इलाज ला इलाज है ,बच्चो को सदैव इन नशे की बस्तुओ से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई और भविष्य में कभी भी ऐसे स्थानों पर भी नही जायेगे जहां पर नशे से जुड़ी हुई कोई भी गतिविधि होती है ,साथ ही कुछ बच्चो को सम्मानित भी किया गया ।
इस अवसर पर जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा "मैं कोरोना वालंटियर" के तहत कार्य करने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों को किट भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ यह सभी रहे उपस्थित, व्याख्याता जे एन पाठक,आर बी शर्मा, संजीव सिंह कुशवाह,उपेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेन्द्र शर्मा,डी के दीक्षित,धीरज त्रिपाठी,विजय रायपुरिया, भूपेंद्र सिंह कुशवाह, मधुराज शर्मा,के सी बाबूजी,ओ पी शाक्य ,धीरज सिंह गुर्जर सहित स्वयंसेवक शिवप्रताप सिंह , हर्ष पंडित , आर्यन बोहरे, खुशी जैन,शाहरुख खान,स्वप्निल शर्मा,,सचिन खन्ना, आदि उपस्थित रहे।