कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम ककराना में पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया | Collector evam SP ne gram kakrana main punarvas sthal ka nirikshan kiya

कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम ककराना में पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया

वर्षाकाल में पुनर्वास स्थल और बैक वाॅटर क्षेत्र में व्यवस्थाओं संबंधित दिये निर्देष

कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम ककराना में पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने शनिवार को जिले के नर्मदा तट ग्राम ककराना स्थित पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ककराना में बेक वाॅटर में लाइफ सेविंग मोटर बोट का परिचालन भी देखा। इस अवसर पर उन्होंने वर्षाकाल में पुनर्वास केन्द्र और डूब प्रभावित क्षेत्रों हेतु आवष्यक व्यवस्थाओं संबंधित निर्देष दिए।  कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने पुनर्वास स्थल पर समुचित सफाई व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, सुविधाघर की समुचित व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। ककराना में बेक वाटर क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेते हुए वर्षाकाल और बेक वाटर के भराव की स्थिति का जायजा लिया। बैक वाटर क्षेत्र में होमगार्ड की रैक्यू टीम की तैनाती और सुरक्षा प्रबंधों संबंधित निर्देष देते हुए बैक वाटर में होमगार्ड की पेट्रोलिंग एवं रेस्क्यू बोट के परिचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही रैक्यू टीम के पास आवष्यक सुरक्षा प्रबंधों की स्थिति जानी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवकीनंदन सिंह, तहसीलदार कैलाष सस्तिया, होमगार्ड कमांडेड गुलाबसिंह,  सतोष डिंडोर सहित अन्य मैदानी अमले को वर्षाकाल प्रारंभ होते ही बैंक वाॅटर की स्थिति पर नजर रखने के निर्देष दिए। क्षेत्र में समुचित सुरक्षा प्रबंधों के साथ रेस्क्यू टीम वर्षाकाल प्रारंभ होते ही तैनात करने के निर्देष दिए। इस अवसर पर राजस्व, पुलिस, होमगार्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम ककराना में पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News