भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग की समूची राष्ट्रीय टीम की हुई घोषणा, टीम के सभी सदस्य गण रहे मौजूद | Bharat tibbat sahyog manch yuva vibhag ki suchi rashtriya team ki hui ghoshna

भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग की समूची राष्ट्रीय टीम की हुई घोषणा, टीम के सभी सदस्य गण रहे मौजूद

भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग की समूची राष्ट्रीय टीम की हुई घोषणा, टीम के सभी सदस्य गण रहे मौजूद

भिंड (मधुर कटारे) - देश के अंतर्गत भारत तिव्वत सहयोग युवा मंच की एक अलग पहल उपज आती हुई नजर आ रही है।,शासन प्रशासन की गाइड लाइनों के अनुसार भारत तिव्वत सहयोग युवा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ओर वरिष्ट पदाधिकारियों की सहमति से डा. प्रवीण कुमार(राष्टीय युवा अध्यक्ष)युवा विभाग की राष्ट्रीय कार्य करणी की घोषणा करते हुए बचनो के आधार पर । अलग अलग प्रभार सौंप दिए । जिसमे सभी कार्यकर्ताओं की संगठन टीम द्वारा कार्यकारणी गठित की गई । जिसमे भारत तिव्वत सहयोग युवा मंच विभाग की समूची राष्ट्रीय टीम की घोषणा अनुसार प्रदेश,राज्य के प्रभार अलग अलग सदस्य जन को दिए गए । जिसमे अर्पित मुद्गल को महामंत्री मध्यप्रदेश,श्री महेश सपहया उपाध्यक्ष हिमाचल,हेमराज जिंदल उपाध्यक्ष राजस्थान,नरेंद्र परमार उपाध्यक्ष गुजरात, राजगौरब सिंह  उपाध्यक्ष विहार,अमित कुमार उपाध्यक्ष महाराष्ट्र,हितेश मिश्रा उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल,गिरीश साहु महामंत्री दिल्ली,अनुराग शर्मा मंत्री दिल्ली, डा एस पी सिंह मंत्री दिल्ली, डा आर एस राजू सिंह मंत्री कर्नाटक,धीरज शर्मा मंत्री (up), अभिषेक सिंह मंत्री झारखंड,शशांक गुप्ता कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, डाल चंद जाट प्रचार प्रमुख मध्य प्रदेश, डा.अमितेश शर्मा  सह प्रचार प्रमुख, उत्तर प्रदेश,आकाश वर्मा सह प्रचार प्रमुख दिल्ली, ऋषभ कुमार सह प्रचार प्रमुख विहार,हंसराज भारद्वाज कार्यालय प्रमुख दिल्ली,श्री राजन जैन कार्यकारणी सदस्य उत्तर प्रदेश,आदि सदस्यजनों को भारत तिव्वत सहयोग युवा मंच विभाग की समूची राष्ट्रीय टीम में प्रदेश की कार्यकरणी की कमान सौंपी गई ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News