भरवेली में 12वीं क्लास का छात्र ने लगाई फांसी
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - मुख्यालय से कुछ ही दूर स्थित भरवेली थाने के पास अमन देवांगन 12वीं क्लास का छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली भरवेली थाने के S.I रवि शंकर रोकड़े से पूछता करने पर उन्होंने बताया कि सुबह 4:00 बजे उनके परिवार वाले ने सूचना देने के लिए थाने आए और बताया कि रात में सभी परिवार के लोग खाना खाकर सो गए सुबह 4:00 बजे पढ़ने के लिए उठा और दूसरे कमरे में जाकर उन्होंने फांसी लगा लिया तभी पुलिस और एफ ए सियाल की टीम ने जाकर शव को उतारा और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है अब जांच के बाद पता चलेगा कि किस बात पर यह घटना हुई है।
Tags
dhar-nimad