गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन 1 फरवरी से प्रारम्भ होगा
उज्जैन (रोशन पंकज) - रबी विपणन मौसम 2020-21 में समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान अपना पंजीयन एक फरवरी से 28 फरवरी तक करवा सकते हैं। पंजीयन प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक जिले में निर्धारित 74 पंजीयन केन्द्रों पर शासकीय कार्य दिवसों में किया जायेगा।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी के साथ किसान भाई अपना पंजीयन एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर भी स्वयं कर सकते हैं। किसान पंजीयन विगत वर्ष के पंजीयन वाले कृषकों को भी कराना अनिवार्य है। पंजीयन में किसान का स्वयं का मोबाइल नम्बर, समग्र आईडी, राष्ट्रीयकृत बैंक का बैंक खाता, आईएफएससी कोड सहित आधार नम्बर एवं फसल विक्रय की तीन संभावित तिथियां देना आवश्यक होगा। किसान पंजीयन में गेहूं का बोया रकबा, ई-गिरदावरी डाटाबेस से किया जायेगा एवं यदि किसान ई-गिरदावरी के रकबे से संतुष्ट नहीं है तो पंजीयन के पूर्व भूमि एवं बोई गई फसल में संशोधन हेतु गिरदावरी में दावा-आपत्ति सम्बन्धित तहसीलदार कार्यालय में 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से करवा लें। किसानों से आग्रह है कि वे अपना पंजीयन निर्धारित समय-सीमा में करवायें ताकि उन्हें गेहूं विक्रय करने में कठिनाई न हो। पंजीयन उपरान्त सभी किसानों को पंजीयन पर्ची प्रदान किया जायेगी।
Tags
dhar-nimad