पंचकुई स्थित कृपाओं की माता मरियम का ग्रोटो तीर्थ महोत्सव प्रारंभ
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - पंचकुई स्थित कृपाओं की माता मरियम का ग्रोटो तीर्थ महोत्सव दिनांक 31 जनवरी से 9 फरवरी तक संपन्न होने जा रहा है जिसमें इस वर्ष इस पुनीत अवसर पर तीन दिवसीय अध्यात्मिक साधना एवं बाईबल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के धर्म प्रेमी जनता से आह्वान किया गया है कि इस तीर्थ महोत्सव में उपस्थित होकर ईश्वरीय कृपा, आशीष, वरदान एवं मां मरियम के विशेष दिव्य आशीष एवं चंगाई प्राप्त करें।
तीन दिवसीय विशेष आराधना में प्रथम दिन 4 फरवरी को मुख्य याजक एवं प्रवचक बशील भुरिया, एस वि डी धर्म अध्यक्ष झाबुआ धर्म प्रांत व दुसरे दिन 5 फरवरी को मुख्य याजक एवं प्रवचक श्रदेव फादर अनिल देव आई एम एस व तीसरे दिन 6 फरवरी को मुख्य याजक एवं प्रवचक टी, जे, चाको एस वि डी धर्म अध्यक्ष इंदौर धर्म प्रांत की उपस्थिति में प्रतिदिन प्रात 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपन्न होगा । दिनांक 9 फरवरी रविवार को वार्षिक तीर्थ महोत्सव का कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे इमली मैदान से भव्य जुलूस के साथ प्रारंभ होकर समारोही यूखरिस्तीय बलिदान दोपहर 3:00 बजे से कुपाओ की मा के चरणो मे बिशप देव प्रसाद गणावा एस वि डी धर्म अध्यक्ष उदयपुर धर्म प्रांत एवं बसील भूरिया एस वि डी धर्म प्रांत अध्यक्ष की अतिथिय में संपन्न होगा । नोवेना संचालन प्रतिदिन समय 4:30 बजे से शुरू होगा । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु फादर पीटर खराड़ी, विकार जनरल झाबुआ धर्म प्रांत फादर वग्रीस फादर हेंड्री प्रभु दासी सिस्टर माता मरियम संघ युवा संघ एवं विभिन्न समिति सदस्यों के साथ कमलेश गरवाल सचिव, रूप सिंह भूरिया,दाविद कटारा, मनोज गणावा, अल्फोंस भाबोर, प्रकाश वसुनिया, ईगुसिंह गणावा, ग्राबियल कटारा, भीम सिंह सिंगारिया, मथियास भूरिया, प्रेम भुरिया, सीरिल भुरिया, आदी ने आह्वान किया है उक्त जानकारी पी आर ओ फ्रांसिस कटारा द्वारा दी गई।
Tags
jhabua