सीरियल गोलीकांड कर दहशत फैलाने वाले एवं मिर्च पाउडर डालकर लूट करने वाले दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार | Serial golikand kr dahshat failane wale

सीरियल गोलीकांड कर दहशत फैलाने वाले एवं मिर्च पाउडर डालकर लूट करने वाले दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार                                                                      
सीरियल गोलीकांड कर दहशत फैलाने वाले एवं मिर्च पाउडर डालकर लूट करने वाले दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - दिनाँक 17.01.2020 को थाना बरेला के अपराध क्रमांक 33/2020 धारा 307,34 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में आरोपी अज्जू उर्फ अजय पटेल पिता बेड़ीलाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बलवारा थाना बरेला द्वारा अपने साथी सत्येन्द्र उर्फ सतन उर्फ स्वतंत्र महतो पिता सुरेश मेहतो उम्र 25 वर्ष निवासी शिवपुरी कजरवारा थाना गोराबाजार के साथ मिलकर एक राय होकर विशाल सोनी की सोने चाँदी की ज्वैलर्स दुकान पर बैठी विशाल की पत्नी के ऊपर गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया गया । इसी दिन दोनो ने थाना गोराबाजार अंतर्गत बिलहरी में अंग्रेजी शराब दुकान में जाकर शराब ली, गद्दीदार द्वारा शराब के पैसे मांगने पर अज्जू पटेल ने जान से मारने की नियत से गोली चलायी तथा बिलहरी में ही एनी टाईम मील्स रेस्टोरेंट में सतन मेहतो द्वारा दुकानदार से 02 लाख रूपये की मांग कर काउंटर पर बैठे मंजीत पर गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास किया गया जिस पर थाना गोराबाजार में क्रमशः अपराध क्रमांक 15/2020 धारा 307,384,34 भादवि एवं अपराध क्रमांक 16/2020 धारा 307,327,34 भादवि तथा के प्रकरण पंजीबद्ध किये गये ।
             
आरोपियों द्वारा किये गये इस दुःसाहसिक एवं दहशत फैलाने वाले कृत्य को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री भगवत सिंह चौहान (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी अज्जू उर्फ अजय पटेल पिता बेड़ीलाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बलवारा थाना बरेला एवं आरोपी सत्येन्द्र उर्फ सतन उर्फ स्वतंत्र महतो पिता सुरेश महतो उम्र 25 वर्ष निवासी  कजरवारा थाना गोराबाजार की गिरफ्तारी पर 25,000-25,000 रूपये (पच्चीस हजार-पच्चीस हजार ) का नगद पुरूस्कार उद्घोषित किया गया ।
                
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं  अति. पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ0 संजीव उइके के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक केंट श्री अखिल वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री देवेन्द्र धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मलखान सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी बरेला श्री सुशील चौहान एवं थाना प्रभारी गोराबाजार श्री सतीष पटेल, उप निरीक्षक नीरज नेगी सायबर सेल की एक टीम गठित की गयी जिनके द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश पतासाजी की जा रही थी।
                 
दिनाँक 29.01.2020 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर मंडला रोड एकता मार्केट के पास से घेराबंदी कर  अज्जू उर्फ अजय पटेल पिता बेड़ीलाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बलवारा थाना बरेला एवं सत्येन्द्र उर्फ सतन उर्फ स्वतंत्र महतो पिता सुरेश महतो उम्र 25 वर्ष निवासी शिवपुरी कजरवारा थाना गोराबाजार को पकडा गया। पूछताछ करने पर पकडे गये दोनो आरोपियों ने दिनाँक समय स्थानों पर फायरिंग कर उक्त तीनों घटनायें कारित करना स्वीकार किये । आरोपी अजय उर्फ अज्जू पटेल से फायरिंग की उक्त तीनों घटनाओं में प्रयुक्त पिस्टल एवं 02 कारतूस तथा आरोपी सत्येन्द्र उर्फ सतन उर्फ स्वतंत्र महतो की निशादेही पर सतन के गाँव के अजय सिंह उर्फ एजे के पास से उक्त घटनाओं में प्रयुक्त मोटर साईकल क्रमांक एमपी 20 एनपी 0602 जप्त की गयी।
         
उक्त दोनो आरोपियों ने पूछताछ पर दिनाँक 22.10.2019 को थाना बरेला अंतर्गत ग्राम बलवारा एवं घुघरी के बीच नहर के पुल पर भारत फाईनेंस प्राईवेट लिमिटेड के  फील्ड आफिसर संतोष बर्मन की आँखों में लाल मिर्च पाऊडर डालकर 109000/- रूपये, एक टैब व एक फिंगर स्कैनर तथा काले नारंगी रंग का पिट्ठू बैग अपने एक अन्य साथी राजदीप चावरे के साथ मिलकर छीनना स्वीकार किये तथा लूटी गई राशि आपस में अपने एक अन्य साथी तारा यादव के साथ बांट लेना बताये, आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ पिट्ठू बैग एवं फिंगर स्कैनर जप्त किये गये हैं, आरोपियो ने टैब राजदीप के पास होना बताये जो कि अन्य प्रकरण में केंद्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध है । पुलिस व्दारा तारा यादव निवासी कजरवारा की तलाश की जा रही है ।
                   
थाना गोराबाजार मे दिनांक 17.09.19 को  वरूण यादव की रिर्पोट पर अप.क्र. 221/19 धारा 294.323.307.34 भा.द.वि. के प्रकरण में आरोपी राजदीप चावरे निवासी बिलहरी एंव सतन महतो निवासी शिवपुरी द्वारा अभिषेक सुल्खिया के साथ गाली गलौज कर हत्या करने की नीयत से अभिषेक सुल्खिया को चाकू मार कर दोनो आरोपी फरार थे जिन पर 05-05 हजार रूपऐ का ईनाम घोषित था, आऱोपी राजदीप चावरे की गिरफ्तारी दिनांक 16.01.2020 को की जाकर कर मान्नीय न्यायालय में पेश किया गया था,। आरोपी सतन उर्फ सतेन्द्र महतो फरार था जिसकी गिरफ्तारी उपरोक्त प्रकरण मे भी की गयी है ।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपिये को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बरेला श्री सुशील चौहान, थाना प्रभारी गोराबाजार सतीष पटेल, नीरज नेगी, रामेश्वर उईके, सतीष उईके, उप निरीक्षक मुनेश कोल, मुनीम सिंह कुलस्ते, सहायक उप निरीक्षक कपूर सिंह, विशाल सिंह आलोक सिंह, अशोक दुबे, अरविंद शुक्ला, राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक महेन्द्र मिश्रा, मुकेश पठारिया, शैलेन्द्र, आरक्षक ज्ञानेन्द्र, जितेन्द्र दुबे, ब्रम्हप्रकाश मिश्रा. सादिक अली राकेश सिंह, आशुतोष भारती, मनोज झारिया, कमलेश यादव, खेमराज तेकाम,  गुड्डू सिंह, रविशंकर शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी मे उल्लेखनीय योगदान देने वाले मुखबिर तथा पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुये ईनाम देने की घोषणा की गयी है। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News